एम्बुलैंस नहीं हुई स्टार्ट, 3 माह के बच्चे की मौत

4/14/2017 10:55:48 AM

गुड़गांव (संजय):झाड़सा निवासी 3 माह के बच्चे को उसके परिजनों द्वारा गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे सफदरजंग दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। एम्बुलैंस खराब होने की आशंका के चलते उसे दूसरी एम्बुलैंस में रखा गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। एमरजैंसी में मौजूद डा. कमलदीप ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे इलाज के लिए आए बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे फौरन एम्स के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं परिजन जॉनी ने कहा कि एम्बुलैंस संख्या 4247 एल.एस.आर. (लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस) आई, लेकिन बिठाने के तकरीबन 20 मिनट तक एम्बुलैंस नहीं स्टार्ट हो सकी।

लिहाजा ड्राइवर व कर्मचारियों ने बच्चे को उठाकर दूसरी एम्बुलैंस में शिफ्ट किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद तत्काल उसे फिर अस्पताल जांच के लिए लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अगर समय रहते एम्बुलैंस गाड़ी चली होती तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी। बच्चे की हालत पहले से बेहद नाजुक बनी हुई थी। रही एम्बुलैंस की बात, एम्बुलैंस चालक डिलीवरी की पेसैंट छोड़कर पहले बच्चे को ही लेकर एम्स जा रहा था। ऐसे समय पर इसके सैल्फ स्टार्ट सिस्टम में प्रॉब्लम आ गई थी जिसे तुरंत ठीक करवा लिया गया। बच्चा बेहद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। यह अलग बात है लेकिन इस मौके पर एम्बुलैंस में तकनीकी खराबी आ गई अगर ऐसा था तो बताया क्यों नहीं गया। दोनों मामले की जांच की जाएगी क्योंकि सरकार अस्पताल में खराब एम्बुलैंस खड़ी करने का पैसा नहीं देती।