लूट: कोरोना मरीज को सोनीपत से पानीपत पहुंचाने के लिए एंबुलैंस चालक ने वसूले 57 हजार

5/15/2021 8:58:12 AM

सोनीपत : प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों व एंबुलैंस के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं। इसके बावजूद मरीजों से अधिक पैसे वसूल करने के मामले थम नहीं रहे हैैं। जिले में एक बार फिर से निजी अस्पताल व एंबुलैंस चालकों द्वारा अधिक पैसे वसूल करने का मामला सामने आया है। 

पीड़ित नरेश वर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को उसके भाई महेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां महेश को कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलशन वार्ड में 2 दिन तक रखा गया। वहां पीड़ित के परिवार से निजी अस्पताल ने 2 दिन के 73,500 रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं मरीज की हालत बिगडऩे पर उसे पानीपत ले जाने पर निजी एंबुलैंस संचालकों ने 57,500 रुपए वसूल लिए जो निर्धारित किराए से कई गुना ज्यादा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस और डी.सी. को दी है और एम्बुलैंस संचालक व निजी अस्पताल पर उचित कार्रवाई की मांग की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana