गुरुग्राम में एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल खत्म, जिला प्रशासन ने मानी ये मांग

5/7/2021 10:48:03 AM

गुरुग्राम(मोहित):  महामारी के दौरान एम्बुलेंस चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार दुवारा रेट निर्धारित किए जाने से नाराज एम्बुलेंस चालको ने साइबर सिटी में हड़ताल कर दी थी। एम्बुलेंस चालको दुवारा हड़ताल किए जाने से कोरोना मरीजो को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। मरीजो को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशाशन ने एम्बुलेंस एसोसिएशन से बात कर नए रेट निर्धारित किए है। जिसके बाद एम्बुलेंस एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी है। 

वही जिला प्रशाशन दुवारा एम्बुलेंस के रेट निर्धारित किए जाने से एम्बुलेंस चालको में नाराजगी भी दिखाई दी। एम्बुलेंस चालको की माने तो जिला प्रशाशन ने जो रेट निर्धारित किए है वह काफी नहीं है। इससे तो वह सब फ्री सेवा करने को तैयार है, जैसा उन्होंने पहले भी किया था।   एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशाशन से 15 किलोमीटर के 3000 रूपए रेट निर्धारित करने की गुहार लगाई है।  आपदा के समय को अवसर में बदलने वालो को जिला प्रशाशन ने सख्त सन्देश दिया है कि वह ऐसे लोगो को कतई बख्शने के मूड में नही है। वही जिला प्रशासन दुवारा एम्बुलेंस के ने रेट निर्धारित किए जाने के बाद एम्बुलेंस एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha