संचालकों के विरोध पर एंबुलेंस के किराए में किया गया तीसरी बार बदलाव

5/11/2021 4:55:02 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : कोरोना काल में एंबुलेंस संचालक व ड्राइवर मरीज एवं उनके परिजनों की जमकर जेब काट रहे हैं। कई गुना अधिक किराए वसूलने की शिकायत पर सरकार व प्रशासन ने एंबुलेंस का किराया निर्धारित किया था। इस किराए को लेकर एंबुलेंस वाले नाराज थे और इसी के चलते रेवाड़ी में प्रशासन ने तीसरी बार किराए में बदलाव किया है। 

नए किराए के अनुसार नगर निकाय एरिया में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के 800 रुपए व 0 से 25 किमी दूरी तक 12 सौ रुपए, 26 से 50 किमी के दो हजार रुपए, इससे अधिक दूरी पर बीस रुपए प्रति किमी हिसाब से चार्ज ले सकेंगे। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का नगर निकाय  क्षेत्र में 14 सौ रुपए जीरो से 25 किमी तक, 26 से 50 किमी के चार हजार रुपए और इसके बाद किमी के चालीस रुपए प्रति किमी हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। 

साथ ही प्रशासन ने साफ कर दिया कि एंबुलेंस में चालक व मरीज के बीच पार्टीशन होना अनिवार्य है, पर्याप्त ऑक्सीजन होना चाहिए, चालक पीपीई किट में होना चाहिए। साथ ही ऑक्सीजन एवं वाशिंग का खर्चा मरीज या उसके परिजन द्वारा दिया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam