कोरोना मरीजों की सेवा में लगी एम्बुलैंसों को रिलायंस पंपों से मिलेगा मुफ्त 50 लीटर पैट्रोल या डीजल

5/23/2021 9:13:16 AM

जींद : कोरोना महामारी से निपटने को लेकर जहां सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद में जुटी हैं, वहीं अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी बड़ी पहल की है। रिलायंस बी.पी. मोबिलिटी लिमिटेड ने सरकार और प्रशासन से अधिकृत एम्बुलैंसों को 50 लीटर पैट्रोल या डीजल प्रतिदिन के हिसाब से मुफ्त देने की घोषणा की है। इसे लेकर नैशनल हैल्थ मिशन के डायरैक्टर ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेजा है। कोरोना संक्रमित मरीज को घर से अस्पताल या अस्पताल से घर तक ले जाने और मैडीकल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली एम्बुलैंस में रिलायंस पैट्रोल पंप से फ्री में पैट्रोल या डीजल डलवाने के आदेश दिए हैं। यह आदेश 30 जून तक लागू रहेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर सरकार द्वारा अधिकृत एम्बुलैंस या कोरोना संक्रमितों को घर से अस्पताल या अस्पताल से घर तक ले जाने वाले अधिकृत वाहन में हर रोज अधिकतम 50 लीटर तेल फ्री में देने की बात कही थी। इस पर विभाग ने कोविड-19 एम्बुलैंस में रिलायंस से फ्री में तेल डलवाने की अपील स्वीकार कर ली और नैशनल हैल्थ मिशन के डायरैक्टर ने सभी सिविल सर्जनों को आदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 मरीजों को पी.जी.आई. रैफर करते समय, घर तक छोडऩे के लिए या घर से अस्पताल तक लाने के लिए जब भी तेल डलवाना हो तो रिलायंस के पैट्रोल पंप से फ्री में तेल डलवाएं। अस्पताल में रैफरल इंचार्ज को इसका नोडल आफिसर नियुक्त किया जाए। 30 जून तक कोविड एम्बुलैंस में हर रोज अधिकतम 50 लीटर तेल प्रति एम्बुलैंस रिलायंस की ओर से दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana