बीजेपी नेता अमित बिंदल आया सामने, प्रैस कॉन्फ्रैंस में किए कई खुलासे...पढें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:36 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में बीजेपी नेता व सिंगर पर हुए केस में बीजेपी नेता अमित बिंदल का नाम भी सामने आ रहा है। जिसमें बिंदल ने सोनीपत में ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर कई अहम खुलासे किए हैं। अमित बिंदल ने बताया कि जिस होटल में मैं अपनी महिला मित्र के साथ रुका था, होटल के उसी फ्लोर पर मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल भी रुके थे।
प्रैस कॉन्फ्रैंस में अमित बिंदल ने कहा कि उस रात मैं अपनी महिला दोस्त के साथ कसौली गया हुआ था। मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल के साथ हमारी मुलाकात भी हुई थी। पीड़ित लड़की और दोनों की मुलाकात हुई या नहीं ये मेरे संज्ञान में नहीं है। उन्होनें बताया कि मोहनलाल बडोली और हमारा कमरा एक ही फ्लोर पर था। जिसमें मैं और मेरी महिला मित्र एक ही होटल में अलग-अलग कमरे में रुके हुए थे। पुलिस और कोर्ट में जज के सामने मेरे बयान हुए हैं।
ये काम तो लोकसभा व विधासभा में कर सकता- बिंदल
बिंदल ने बताया, रॉकी मित्तल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। वह खुद अपना शहर छोड़कर भगा हुआ है। पीड़ित लड़की मेरे साथ करीब 2-3 साल पहले काम करती थी। प्रैस कॉन्फ्रैंस करने वाली महिला को मैं नहीं जानता हूं। पीड़ित महिला ने मुझसे इस मामले में कोई बात नहीं की है। मुझ पर टिकट और पैसे के लगाए गए आरोप निराधार हैं। अगर यही काम करना होता तो मैं लोकसभा और विधानसभा में ही करता।
परिवार को हो सकता है जान का खतरा- बीजेपी नेता
बीजेपी नेता ने कहा कि यह पूरा मामला जांच का विषय, तब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। बिंदल ने कहा कि इस मामले से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है। मुझे शंका है कि मुझे भी धमकियां देकर फंसाया जा सकता है।