कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने के बाद घर पहुंचे अमित पंघाल, हुआ भव्य स्वागत
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 01:24 PM (IST)

रोहतक(दीपक): कॉमनवेल्थ में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बॉक्सर अमित पंघाल आज पहली बार रोहतक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । स्वागत समारोह में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अमित पंघाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृषि मंत्री ने हरियाणा के उन तमाम खिलाड़ियों की उपलब्धियों की तारीफ की जिन्होंने कॉमनवेल्थ में पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है ।
उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ के बाद इन सभी खिलाड़ियों से ओलंपिक में भी उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद है । कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सबसे बढ़िया है, लेकिन सरकार अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को वह सुविधाएं नहीं दे पाई जो देनी चाहिए।
अपने ग्रह नगर में हुए भव्य स्वागत से अमित पंघाल काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह काफी दिन बाद अपने घर आये हैं उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ में जाने से पहले ही उनका लक्ष्य है गोल्ड प्राप्त करना था अब और ज्यादा मेहनत करेंगे ताकि आने वाले ओलंपिक में भी गोल्ड ला सके ।