फर्जी फेसबुक अकांउट से अमित शाह और रणबीर गंगवा का पोस्ट वायरल(VIDEO)

2/14/2019 2:29:20 PM

हिसार (विनोद सैनी): हिसार के नलवा हलके से इनेलो के विधायक व पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक बनाने का मामला समाने आया है। विधायक के कैमरी रोड निवासी भतीजे रामचंद्र ने हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया कि विधायक रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक आई डी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए।



फेसबुक पर अज्ञात ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट की और उस मैजेस पोस्ट कर दिया कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है। रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है। फिलहाल पुलिस की साइबर सैल की टीम फर्जी फेस बुक की जांच कर दी है।



आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि उनके पास शिकायत दी है और ये मामला साइबर क्राइम से संबधित है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक रणबीर गंगवा के भतीजे ने शिकायत दी है जिममें फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट डाली गई है जांच जारी है।

Deepak Paul