अमित शाह ने कोविड से निपटने के प्रबंधों को लेकर हरियाणा को सराहा

7/3/2020 9:05:26 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों और अधिकारियों द्वारा प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु एक टीम के रूप में किए गए कार्यों व प्रबन्धों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु नई रणनीति बनाने को कहा है।

शाह की पहल पर आज हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हरियाणा के 5 जिले नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक व झज्जर तथा उत्तर प्रदेश के बागपत, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक हुई।

हरियाणा में कोविड-19 की रिकवरी रेट 70.75 प्रतिशत रहा
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवगत करवाया कि पिछले 7 दिनों में हरियाणा में कोविड-19 की रिकवरी रेट 70.75 प्रतिशत रहा है, जो एक समय 32 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर जिलों में पिछले 7 दिनों में कोविड-19 के 2,724 सक्रिय मामले हैं इसके अलावा 2,110 नए मामले भी आए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 जून तक हरियाणा में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 35,000 से अधिक होने का अनुमान था, परंतु प्रदेश में किए गए प्रबन्धों के चलते यह 15,500 तक पहुंची।

Edited By

Manisha rana