18 जून को अमित शाह की सिरसा में रैली, सरपंचों ने किया विरोध का ऐलान

6/9/2023 3:25:08 PM

सिरसा : सरपंच एसोसिएशन ने ई-टेंडरिग मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 18 जून के सिरसा दौरे का पुरजोर तरीके से बहिष्कार व विरोध करने का एलान कर दिया है। सरपंचों ने 20 जून से सभी 10 लोकसभा सांसदों के आवासों का घेराव करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा 11 जून से सभी गांवों में बीजेपी-जजपा नेताओं के न घुसने देने के बोर्ड भी पंचायतों के माध्यम से लगवाए जाएंगे। हरियाणा के सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने एसोसिएशन के निजी भवन में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।

बता दें कि हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा अभी से विशेष रणनीति बनाते हुए चुनावी प्रबंधन में जुट गई है। इस बार पार्टी की ओर से सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन करने के अलावा मंत्रियों व विधायकों को भी जनसंवाद कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं। चुनावों से करीब 10 माह पहले ही भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली भी हरियाणा के सिरसा जिला में रखी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Content Editor

Mohammad Kumail