कल फरीदाबाद में अमित शाह करेंगे जन उत्थान रैली, 6600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 10:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): देश के गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर को फरीदाबाद में राज्य की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली की अध्यक्षता करेंगे। जन उत्थान रैली के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आजादी के अमृत काल में हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित जन उत्थान रैली में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित रहेंगे।


जन उत्थान रैली में इन योजनाओं का होगा आगाज


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को पलवल से हरसाना कलां तक हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। वहीं रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) तथा हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का लोकार्पण करेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static