अम्मू के बेटे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- पिता को जेल में कर रहे टॉर्चर, जान का भी खतरा

1/28/2018 12:08:23 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अम्मू को 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया गया है। वहीं अम्मू के वकील अौर बेटे अनिरुद्ध का दावा है कि जेल के अंदर अम्मू की हत्या हो सकती है। उन्हें डर है कि कहीं राजनीतिक साजिश के चलते जेल में अम्मू की हत्या न करवा दी जाए।सूरजपाल अम्मू को भड़काऊ भाषण देने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अरेस्ट कर 29 तारीख तक जेल में भेज दिया है। अब उनके वकील एपी सिंह और उनके बेटे अनिरुद्ध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तारी के बाद रातभर अम्मू को थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। इतना ही नहीं जेल में जाने के बाद भी उनको थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है।

अनिरुद्ध का कहना है कि उन्होंने गैंगस्टर को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और अब वे जेल में उनके पिता की हत्या कर सकते हैं। जेल में बढ़ी गैंग के लोगों से अम्मू को ख़तरा है। वे उन्हें परेशान कर सकते हैं। वो चाहते हैं कि उनके पिता को जेल में सुरक्षा दी जाए ताकि उनकी जान को किसी तरह का खतरा ना हो। सूरजपाल अम्मू शुगर के मरीज है और जब उनका परिवार उनको जेल में दवाई देने गया तो जेल प्रशासन की तरफ से दवाई देने से भी मना कर दिया। इससे साफ है कि प्रशासन भी कहीं न कहीं मिला हुआ है। बरहाल अब देखना ये होगा अम्मू के परिवार वालों की बात में कितनी सच्चाई हैं और क्या 29 जनवरी को अम्मू को जमानत मिलेगी या नहीं।