पंजाब पुलिस का हाईकोर्ट में दावा, अमृतपाल को नहीं किया गिरफ्तार

3/29/2023 8:12:27 PM

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : अमृतपाल प्रकरण में पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में हल्फनामा देकर कहा है कि पुलिस ने अमृतपाल को अभी तक न तो गिरफ्तार किया है और न ही उसे डिटेन किया गया है। हाईकोर्ट में अमृतपाल के वकीलों द्वारा दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस के आईजी तथा अमृतपाल के वकीलों को हल्फनामा दाखिल करने के निर्देश दिए थे। अमृतपाल के वकील पंजाब पुलिस पर लगातार उसे अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि आज अमृतपाल ने एक वीडियों जारी कर अपनी बातें रखी है, जिससे एक बात तो तय है कि अमृतपाल को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस के आईजी ने एक हल्फनामा दाखिल करके कहा कि पुलिस ने अभी तक अमृतपाल को न तो गिरफ्तार किया है और न ही उसे डिटेन किया गया है। दूसरी तरफ अदालत ने जब अमृतपाल के वकीलों से हल्फनामा मांगा तो उन्होंने हल्फनामा दाखिल करने को लेकर कुछ समय की मांग की। जिसके चलते अदालत ने इस केस की सुनवाई 11 अप्रैल तक स्थगित कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail