फरार कैदी 24 घंटे में गिरफ्तार, कोरोना की पुष्टि होने के बाद लाया गया था अस्पताल

11/3/2020 4:07:11 PM

नारनौल : 31 अक्तूबर को नसीबपुर जेल से लाए गए कोरोना पॉजिटिव बंदी शाकिब पुत्र सरजीत वासी केराना व सतेंद्र पुत्र जयराम वासी रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी उसी रात 11  बजे पटिकरा आयुर्वेद हॉस्पिटल से पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे। 24 घंटे में ही दोनों आरोपियों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नारनौल पुलिस ने पकड़ लिया और वापस कोविड सैंटर पटिकारा भिजवा दिया है। 

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि नारनौल जेल में पोस्को एक्ट मामले में बंद कैदी शाकिब व सतेंद्र को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर गत 31 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे कोविड-19 सैंटर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पटिकरा लाया गया था। जो रात 11 बजे के करीब बाथरुम की जाली तोड़कर भाग गए थे जब इसकी सू चना पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन को दी गई तो तुरंत इसी समय 2 टीम सी.आई.ए. व 2 टीम साइबर की तैयार कर दोनों बंदियों का रिकॉर्ड व फोटो तलब की गई। बिना देरी किए आरोपियों के गृह जिले व गांव की तरफ रवाना हो गई। 

एक टीम पुलिस दिल्ली रेलवे स्टेशन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई व 2 टीम सी.आई.ए की बंदियों के गांव यू.पी. के कोरोना व शिवम पुरा गांव में पहले ही पहुंच गई  ताकि आरोपी घर जाने के लिए गांव में आए तो उसी समय उनको पकड़ा जा सके लेकिन दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे जिन्हें साइबर टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया, जिनको वापस लाकर कोविड-19 सैंटर पटिकरा में भिजवा दिया जब आरोपी कोरोना संक्रमण से ठीक हो जाएंगे तो इनको गिरफ्तार करके नारनौल कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

                                 

Manisha rana