तेरे परदादा ने दी पेंशन, तन्नै कुछ नहीं करा...दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने सुनाई खरी-खरी, वीडियो हो रहा वायरल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:19 AM (IST)

भिवानी: गांव धनाना में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के सामने 80 वर्षीय बुजुर्ग धीरा ने खूब खरी खोटी सुनाई। दुष्यंत के दौरे के दौरान बुजुर्ग का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें बुजुर्ग ने दुष्यंत के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

ये वीडियो 10 सितंबर का है। धनाना के खेतों में बरसाती जलभराव का जायजा लेने कार्यकर्ताओं के साथ दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे। दौरे के दौरान धीरा के पास जब दुष्यंत चौटाला पहुंचे। बुजुर्ग ने कहा कि इव कितने चक्कर काट ले कुछ कोनी तेरा। इसके बाद दुष्यंत ने कहा कि मलाई चाटै तू, तीन हजार पेंशन ले तू, किसने बनाई पेंशन ? इस पर बुजुर्ग ने बेबाकी से जवाब दिया कि वो तेरा परदादा (चौधरी देवीलाल थे), तू कोनी। दुष्यंत ने यह भी कहा कि तीन हजार किसने करे, फिर बुजुर्ग बोला कि उसी के कारण होरे हैं, तन्ने नहीं करे। दुष्यंत ने कहा कि इब सैनी 3500 करेगा, इस पर बुजुर्ग बोला कि म्हारा तो कोई कोनी, तन्ने म्हारा के करया।   इसके बाद दुष्यंत वहां से लौट गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static