ननिहाल आई मासूम की दर्दनाक मौत, खेलते समय हो गई थी गायब
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:55 PM (IST)

चरखी दादरी : चरखी दादरी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां प्रोफेसर कॉलोनी में नानी के घर आई साढ़े तीन साल की मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम खेलते समय लापता हो गई थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने परिजनों के साथ बच्ची की तलाश की, तो पानी के हौद में उसका शव मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया।
रोहतक के इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी, बच्ची व बेटे के साथ अपने ससुराल दादरी में रह रहा था। शनिवार शाम को उसकी बेटी अचानक से लापता हो गई। रात को पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश की तो बच्ची के पानी के हौद में बच्ची का शव मिला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)