आनंद महिंद्रा ने निभाया अपना वादा, 'जख्मी जूतों के डॉक्टर' को दिया नया 'अस्पताल'(VIDEO)

8/19/2018 1:29:38 PM

जींद(विजेंद्र कुमार): जख्मी जूतों के डॉक्टर के नाम से मशहूर नरसी राम को तो अाप जानते ही होंगे जो रातों-रात अखबारों की सुर्खियों में छा गए थे। नरसी राम के काम के प्रचार करने का तरीका इतना दिलकश था जो महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को इतना भाया कि वे इनके फैन हो गए, लेकिन अब नरसी राम सड़क किनारे बैनर लगाकार काम करने वाले आम मोची नहीं रहे । क्योंकि अब इनके जख्मी जूतों को नया अस्पताल जो मिल गया है। जी हां चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी व्यवस्थाओं से लैस एक फोल्डिंग शॉप नरसी राम को गिफ्ट के तौर पर भेजी है। इस शॉप में नरसी ने शनिवार से काम शुरू कर दिया है।  इस अस्पताल को पाकर डॉक्टर नरसी बेहद खुश हैं। 

बता दें जूतों के इस अस्पताल को महिंद्रा ग्रुप ने मुंबई के स्टूडियो कैंप में बनवाया है । नरसी समेत चार लोगों के बैठने और जूते रखने की जगह इस शॉप में उपलब्ध है। अस्पताल फुल फोल्डिंग है और इसके अंदर दो बेंच और जूते, चप्पल रखने के लिए रैक की सुविधा है।  इतना ही नहीं अब महिंद्रा की तरफ से नरसी को उनके बेटे की नौकरी और मकान बनवाने का भी आश्वासन मिला है

जानकारी के अनुसार नरसी राम जीन्द में एक छोटी सी दुकान पर फटे पुराने जूते-चप्पलों की मरम्मत करते थे, उन्होंने अपना कारोबार चलाने के लिए  ‘जख्मी जूतों का अस्पताल’ एक अनोखा बैनर लगाया था। जो देखकर महिन्द्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद उन्होंने नरसी राम की फोटो को ट्वीट करते युवक की सहायता करने की बात कही और कहा कि इस व्यक्ति से मैनेजमेंट छात्रों को मार्केटिंग के गुर सीखने चाहिए। 

Deepak Paul