महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन 'जख्मी जूतों के डॉक्टर' के लिए बनाएंगे 'चलता-फिरता अस्पताल' (VIDEO)

5/4/2018 4:04:42 PM

जींद: हरियाणा के जींद के पटियाला चौक पर ‘जख्मी जूतों का अस्पताल’ नाम का बैनर लगाकर फटे पुराने जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले नरसीराम से प्रभावित होकर महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होंने नरसीराम को ढूंढ निकाला था अौर अब वे उनके लिए नया चलता-फिरता अस्पताल बनाने जा रहे हैं। 
 

नरसी के लिए चलता-फिरता अस्पताल बनाकर देंगे महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन
मोची नरसीराम के बारे में ट्वीट करते हुए महिंद्रा ने लिखा, 'हरियाणा में हमारी टीम उनसे मिली और पूछा कि हम कैसे उनकी मदद कर सकते हैं। साधारण और नम्र नरसीजी ने पैसे नहीं मांगे उन्होंने काम करने के लिए बेहतर जगह की जरूरत के बारे में बताया।' महिंद्रा ने आगे लिखा कि उन्होंने मुंबई की अपनी डिजाइन स्टूडियो टीम से एक चलती-फिरती दुकान डिजाइन करने को कहा। महिंद्रा ने बताया कि उनकी टीम ने ये डिजाइन नरसीजी को दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर सामान बेचने वालों के लिए चलती-फिरती दुकानें बनाई जा सकती हैं जिससे सुंदरता भी बने रहे और उनका काम भी बेहतर तरह से हो सके। 

नरसीराम ने किया आनंद महिन्द्रा का धन्यवाद
नरसी राम इस बात से बेहद खुश है कि महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा को उनके काम करने का तरीका पसंद आया है और वे उसके लिए एक चलती फिरती दुकान बनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बहुत अच्छा लगा है कि आनंद महिन्द्रा उनकी मदद कर रहे है। वे उनके लिए एक चलती फिरती दुकान डिजाइन करवा रहे है वे इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।

नरसीराम का 'जख्मी जूतों का अस्पताल' 
नरसीराम हरियाणा के जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करते हैं। नरसी ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए जो बैनर लगाया है उस पर लिखा है- 'जख्मी जूतों का अस्पताल'। नरसी ने अपने बैनर में अस्पताल की तर्ज पर कई तरह कि जानकारी दे रखी है। मसलन लिखा है कि ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, लंच दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 2 से 6 बजे तक अस्तपाल खुला रहेगा। आगे लिखा है- 'हमारे यहां सभी प्रकार के जूते जर्मन तकनीक से ठीक किए जाते हैं।' 

नरसीराम के बैनर से प्रभावित हुए थे आनंद महिन्द्रा
इस बैनर से कुछ दिन पहले महिन्द्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने नरसीराम की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस व्यक्ति से मैनेजमेंट छात्रों को मार्केटिंग के गुर सीखने चाहिए अौर इसको आईआईएम में मार्केटिंग फैकल्टी में होना चाहिए। 

फूल और मोमेंटो भी भिजवाया था
महिंद्रा ने नरसीराम को आर्थिक मदद देने की पेशकश भी की थी। इसके बाद महिन्द्रा समूह की जीन्द टीम ने नरसीराम का पता लगाया था और उनसे मुलाकात की थी।
जिसके बाद महिंद्रा ग्रुप की टीम ने नरसी को फूल और मोमेंटो भिजवाया था। उन्हें महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर पर बैठा कर सारे शहर में भी घुमाया गया था।

 


 

Nisha Bhardwaj