Paris Olympics: पेरिस में शूटिंग में अनीश लगाएंगे निशाना, 25 मीटर रैपिड फायर में करेंगे देश के लिए मेडल लाने का प्रयास
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 03:39 PM (IST)
करनाल : जैसे अर्जुन का निशाना मछली की आंख थी, वैसे ही अनीश का निशाना गोल्ड मेडल है। अनीश भारत के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के खिलाड़ी है। वह पहले 5 गेम एक साथ खेलते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना फोकस शूटिंग पर और फिर अपना जौहर दिखाया। अनीश के परिवार ने बच्चे की ट्रेनिंग के लिए अपना घर भी करनाल से फरीदाबाद ले लिया, ताकि बच्चा अच्छे से प्रैक्टिस कर सके।
21 साल का ये लड़का अपने शूटिंग के सफर में कई मेडल नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुका है। वो जूनियर हो या सीनियर हर टूर्नामेंट में अपने खेल से सभी को प्रभावित करता आया है। 2017 में अनीश ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में दो गोल्ड, दो सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप 2017 शूटिंग में अनीश ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। 2018 में अनीश ने जूनियर वर्ल्ड शूटिंग में एक गोल्ड मेडल एकल प्रतियोगिता और एक सिल्वर मेडल टीम इवेंट में हासिल किया था। 2018 में अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया।
अनीश तब महज 15 साल के थे और अनीश ने ये भी रिकॉर्ड बनाया था कि सबसे कम उम्र में कोई खिलाड़ी किसी भी खेल में भारत की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाला खिलाड़ी बन गया था। अनीश की तारीफ पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी की थी। 2023 में अनीश ने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अनीश के साथ उसके पर्सनल कोच भी गए हैं। मां भगवान से प्रार्थना कर रही है कि बेटे का पहला ओलंपिक है मेडल जरूर आए। भाई भी खुश है और उसने बताया कि अनीश उसके साथ वहां के अनुभव शेयर कर रहा है, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि भारत का 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मेडल आएगा और अनीश भानवाला देश का नाम रोशन करेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)