आशा वर्कर्स के बाद सड़कों पर उतरीं आंगनवाड़ी व मिड डे मील वर्कर्स

2/3/2018 4:43:13 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में आशा वर्कर्स के बाद अब आंगनवाड़ी वर्कर्स व मिड डे मील वर्कर सड़क पर उतर आई है। उन्होंने अपनी लंबित मांगो को पुरा करवाने के लिए सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। लगभग 15 दिनों तक आशा वर्कर्स की हड़ताल खत्म होने के बाद शनिवार को मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतर आई और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार का पुतला फूंका।

मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स की प्रधान सुदेश ने बताया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगें। उन्होंने कहा कि सरकार सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं को न्यूनतम वेतन 24 हजार लागू करे और सभी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। उनका वेतन उनके खाते में दिया जाए। 

वहीं मीड डे मील वर्कर्स की प्रधान शीला ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दे दिया है कि सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन क्यों नहीं दिया जाता। एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ भेदभाव कर उन्हें सडक़ो पर प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रही है। उन्होनें कहा यदि वो सरकार बना सकती है तो उनकी मांगे पूरी ना होने पर सरकार को गिरा भी सकती है। यह उनकी चेतावनी भी है। उनका ये भी कहना है कि सरकार ने बजट में कर्मचारियों की अनदेखी की है। बजट में कर्मचारियों को कुछ भी नहीं दिया गया।