अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिल रहा ज्यादा वेतन

2/16/2022 7:55:27 PM

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। सरकार ने समय-समय पर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया है और उनकी सभी मांगों को पूरा किया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने हिस्से के मानदेय में सर्वाधिक 9961 रुपये का मासिक योगदान दे रहा है जबकि इसमें केंद्र का हिस्सा 2700 रुपए है। यह योजना केन्द्र व राज्य सरकारों की 60:40 भागीदारी पर चलाई जा रही है। 


गौर करने वाली बात है कि हरियाणा में वर्ष 2014 में आंगनवाड़ी वर्कर को 7500 रुपए और आंगनवाड़ी हेल्पर को 3500 रुपए बतौर मानदेय मिलता था जो कि अब लगभग दोगुना हो चुका है। हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रति मास 12661 रुपए, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर को 11401 रु व सहायिका को 6781 रुपए मानदेय दे रही है।


यह मानदेय केंद्र के शेयर को मिलाकर है। हरियाणा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को जो मानदेय दिया जा रहा है वह उत्तर भारत के राज्यों में सर्वाधिक व देशभर में दूसरे स्थान पर है।

Content Writer

Isha