आंगनबाड़ी वर्करों का धरना 18 दिनों से जारी, आर-पार की लड़ाई लडऩे का किया एलान

12/25/2021 5:19:02 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): लंबित मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से आंगनबाड़ी वर्करों का धरना जारी है। आंगनवाड़ी वर्करों का यह धरना रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित सुभाष पार्क में चल रहा है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई वार्ता असफल होने के बाद आज आंगनवाड़ी वर्करों ने उग्र प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी। 



आंगनबाड़ी वर्करों ने धरना स्थल पर काली चुन्नी लहरा कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने सरकार को कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में आज बेटियों को अपने हकों की लड़ाई लडऩे के लिए सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर अब भी ध्यान नहीं देती है तो वह आने वाले समय में सरकार को इसका करारा जवाब देंगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam