आंगनवाड़ी वर्करों का धरना 35वें दिन भी जारी, बोली-अपना अधिकार लिए बगैर घर नहीं लौटेंगी हम

1/11/2022 12:57:28 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद आंगनवाड़ी वर्करों का धरना निरंतर जारी है। रेवाड़ी के सुभाष पार्क में आंगनवाड़ी वर्करों का धरना आज 35वें दिन भी निरंतर जारी है। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के लिए धरना दे रही आंगनवाड़ी वर्करों का कहना है कि सरकार द्वारा 2018 में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

वहीं प्रदेश भर में संक्रमण के खतरे के चलते धरना प्रदर्शन पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है, लेकिन उसके बावजूद भी रेवाड़ी में आंगनवाड़ी वर्करों का धरना जारी है। AIUTUC के राज्य प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज सरकार अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन तक महिलाओं को नहीं करने दे रही है। धरना दे रही आंगनवाड़ी वर्कर सभी कोविड-19 नियमों का पालन कर रही है। उसके बावजूद उन्हें पुलिस की धमकी देकर डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों के धरने को लेकर एक नहीं बल्कि 5 बार सरकार से वार्ता हो चुकी है, लेकिन सरकार है कि उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वह घर नहीं लौटेंगी। आंगनवाड़ी वर्कर एसोसिएशन जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि आज उन्हें धरना देने के लिए रोका गया उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि अगर तुम धरना प्रदर्शन करोगे तो तुम्हें जेल में डाल दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana