आंगनवाड़ी वर्करों का धरना 44 वें दिन भी जारी, बोलीं-2018 में बढ़ाया वेतन अभी तक नहीं मिला

1/20/2022 5:03:06 PM

सिरसा(सतनाम):  अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों का धरना 44 वें दिन भी जारी रहा।   आज भी सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गय। आंगनवाड़ी महिलाओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया। 

जिला प्रधान सुमित्रा रानी ने बताया कि वर्ष 2018 में सरकार ने वर्करों का वेतन 1500 व हैल्पर्स का 750 रूपये बढ़ाया था। जोकि अब तक उन्हें नहीं मिला। महंगाई भत्ता भी बकाया है वह भी नहीं दिया जा रहा। इसी के साथ ऑनलाइन कार्यों का दबाव बढ़ाया जा रहा है। इसे बंद किया जाए। इन्हीं मांगों लेकर वे धरने-प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 
 

Content Writer

Isha