राज्यमंत्री के निवास पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ महिलाओं की झड़प

7/24/2021 10:17:09 PM

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कैथल में आज महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश डांडा के निवास के बाहर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जमकर राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। जब आंगनवाड़ी वर्कर्स राज्य मंत्री के निवास के अंदर उनसे मिलने के लिए जा रही थी तो उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका कुछ महिलाओं को नोकझोंक के दौरान हल्की चोटें भी आई। 

आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उन्हें राज्य मंत्री कमलेश डांडा से मिलना था परंतु पुलिस ने बीच में आकर उन्हें रोकने की कोशिश की और उनके साथ धक्का-मुक्की की। आंगनवाड़ी वर्कर्स को हल्की चोटें भी आई हैं। 



गौरतलब है कि आंगनवाड़ी वर्कर पिछले 3 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरने के लिए राज्य मंत्री के निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। कल आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कैथल पटियाला रोड को भी जाम किया था, हालांकि पुलिस के रोकने के बाद मामला शांत हो गया और महिलाएं घरों के लिए वापस चली गई। इसके साथ सोमवार तक के लिए धरना स्थगित कर दिया। सोमवार को आंगनवाड़ी वर्कर दोबारा फिर राज्य मंत्री के निवास के बाहर धरने पर बैठेंगी।
 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam