आंगनवाड़ी वर्करों की भूख हड़ताल जारी, 3 महिलाएं हुईं बेहोश(Video)

3/9/2018 3:33:23 PM

जींद(विजेंदर कुमार): प्रदेश भर में पिछले करीब 25 दिन से प्रदेश आंगनबाड़ी महिलाएं आंदोलन कर रही हैं। इसके बावजूद सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं र रहीं हैं। जिसके चलते आज जींद में भूख हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर्स की तबीयत बिगड़ गई अौर वे बेहोश हो गई। जिसके बाद उन तीनों को जींद के सामन्य अस्पताल लाया गया है। 

आंगनवाड़ी वर्करों की मुख्य मांग
आंगनवाड़ी वर्करों की मुख्य मांग है कि इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। बता दें के विधानसभा में खट्टर सरकार पहले ही कह चुकी है कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में ऐसा कोई वादा नहीं किया था। सीएम खट्टर ने आंगनबाड़ी वर्कर्स से प्रदर्शन न करने का अनुरोध भी किया था।