आंगनबाड़ी वर्कर्स ने जलाई सी.एम. समझौते की प्रतियां

3/5/2018 1:54:14 PM

भिवानी(ब्यूरो): अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं हैल्पर्स ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र सौंपा। जिसके बाद सीएम ने मांगों पर विचार-विमर्श करके समझौते की प्रतियां आंगनबाड़ी वर्कर्स को सौंपीं। समझौते के दौरान सभी मांगों को पूरा न करने के कारण असंतुष्ट आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन ने लघु सचिवालय के सामने धरने पर समझौते की प्रतियों को जलाया। 

जिला प्रधान बिजारणिया व सचिव सरोज चहल ने बताया कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की तो उन्हें बातचीत के बाद एक समझौते की प्रति लाकर दी। जिसमें उनकी एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। जिसके कारण उन्होंने फैसला लिया है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं हैल्पर्स मांगों को पूरा करवाने के लिए 5 मार्च को चंडीगढ़ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगी। 

इस अवसर पर यूनियन उपप्रधान प्रेमलता, उपप्रधान सावित्री सहारन, जिला कमेटी से शुभावती कांटीया ढाणी रिवासा, चंचल, सुनीता धारण, सुलोचना ब्लाक प्रधान बहल, बिमला ब्लाक प्रधान लोहारू, भिवानी शहरी प्रधान कांता श्योराण, प्रधान विजय सिवानी, सुशीला अर्मिवास, कमलेश, चंद्रमुखी, कलावती पटौदी, कविता थिलौड़, सुनीला भारीवास, सुषमा तोशाम, उर्मिल वशिष्ठ, सुमित्रा झुप्पा, संतरो कलाली, सुमित्रा धनाना, कविता ढाणा, सुशीला दांग, मुकेश लक्ष्मणपुरा, संजू, सुदेश रिवासा, लक्ष्मी दुलहेड़ी, प्रोमिला आदि मौजूद थीं।