मांगें पूरी न होने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मंत्री वीरेंद्र की कोठी का किया घेराव

6/19/2018 4:59:55 PM

जींद (सुनील मराठा): आंगनबाडी मदर ग्रुप ने जींद शहर में प्रदर्शन करते हुए मांग उठाई की उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए और उनका मेहनताना खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाए। मदर ग्रुप ने बताया कि कई ब्लॉक में पिछले 15 महीनों से उनको मेहनताना नहीं मिल रहा है जिसके चलते महिलाओ में काफी रोष है। जिसके चलते उन्होंने भाजपा विधायक प्रेमलता और कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह की कोठी का घेराव कर खाली चम्मच बजाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 

महिलाअों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 जनवरी 2017 को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। बल्कि उल्टा उनके 3 दिन भी काट लिए गए हैं और आज उनका मेहनताना मुश्किल से 200 से ढाई सौ रुपए ही बन पाता है। आंगनबड़ी वर्कर्स ने कहा कि 18 जुलाई को वे अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री का निवास का घेराव करेंगे।

सीडीपीओ ने बताया कि सरकार की तरफ से जैसे ही इनका मेहताना आता है वे इनके खाते में डाल दिया जाता है और जो मांगों का ज्ञापन इन्होंने दिया है वह मुख्यालय में भेज दिया जाएगा l 
 

Nisha Bhardwaj