आंगनवाड़ी वर्कर्स ने हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख, जताया सरकार का विरोध (VIDEO)

2/22/2018 8:08:24 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): प्रदेश भर में आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स का आंदोलन जारी है। ये अपनी मांगों को लेकर पिछले दस दिन से आंदोलन पर हैं। आंदोलन के तहत इन वर्कर्स ने रोहतक में हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी और प्रदेश सरकार का विरोध किया।



आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने वीरवार को विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। पहले यह एक जगह इक_ी हुई और फिर हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी। यह अपनी मांगों के बारे में जनता को बताना चाहती थी। इसके बाद उन्होंने लघु सचिवालय का चक्कर लगाकर प्रदर्शन किया।



आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि 12 फरवरी से उनका आंदोलन जारी है, लेकिन उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को पक्के कर्मचारियों का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन मासिक 24 हजार रूपये लागू करने, पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्यूटी, पेंशन, पदोन्नति समेत कईं मांगों को लागू करने को लेकर आंदोलन चल रहा है।