दोस्ती की मिसाल बनी ढाई वर्षीय एेंजल, सहेली को दिया जीवन दान

7/8/2017 2:21:19 PM

कलायत(कुलदीप):करीब अढ़ाई वर्षीय बालिका ने हम उम्र लड़की को नई जिंदगी दी। हुआं यूं कि मटौर गांव की ऐंजल अपने से आयु में कुछ माह बड़ी सहेली अवनि के साथ घर के पास स्थित तालाब पर खेल रही थी। अचानक अवनि का पांव फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। सहेली विपदा में है यह समझने में उसे देर न लगी। बस फिर क्या था ऐंजल दौड़ी-दौड़ी घर आई। उसने मम्मी-पापा, दादा-दादी, चाचा-चाची और परिवार के दूसरे लोगों को सहेली के तालाब में गिरने की सूचना दी। हर कोई तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़ा। मासूम बालिका की सूझ-बूझ से आखिरकार अवनि को मौत के मुंह से निकाल लिया गया। 

कलायत रेलवे रोड एम.पी. बूट हाऊस के पास वस्त्र रंगाई का कार्य करने वाले ऐंजल के पिता मनोज कुमार और माता रेखा ने बताया कि बेटी शुरू से ही दिमागी रूप से तेज-तर्रार है। घर में हमेशा वह बड़े-बुजुर्गों की तरह समझदारी का परिचय देती है। उधर अवनि के पिता प्रदीप और पूनम मौत के मुंह से बेटी को बचाने की कड़ी बनी ऐंजल को जीवनदानी करार दे रहे हैं। इनका कहना है यदि वह घटना की जानकारी न देती तो आंंगन में बेटी अवनि न होती। गांव के समाजसेवी संगठनों ने मददगार का किरदार अदा करने वाली ऐंजल को सरकार द्वारा सम्मानित करने की मांग की है।