शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों में रोष, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

7/25/2021 9:09:25 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गांव बढमालिक में ग्रामीणों ने रविवार को शराब के ठेके को लेकर प्रदर्शन किया। यहां पर महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी अनुमति नहीं दी जाती, तब तक यहां पर शराब का ठेका नहीं खोला जाना चाहिए था। 

ग्रामीणों ने कहा हम यह शराब का ठेका यहां पर नहीं खुलने देंगे। इस ठेके के खुलने से महिलाओं को खतरा होगा। यहां पर शराब के ज्यादा ठेके खुलने से कॉलोनी में रहने वाले लोग बर्बाद हो रहे हैं, जो लोग अपनी फैक्ट्री में मजदूरी करके आते हैं। वह लोग अपनी मजदूरी के पैसे से पहले शराब पीते हैं। यह लोग घर का राशन नहीं ले जाते, उनका परिवार भूखा रहता है। 

लोगों द्वारा ज्यादा नशा करने के कारण प्रतिदिन हर रोज मार्केट में दुकानों में चोरियों की वारदातें ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में पहले ही दो शराब के ठेके हैं। यह ठेका हमारे गांव की सीमा से बाहर होना चाहिए। महिलाएं शराब ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके घर वापस चली गईं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar