कैथल भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्यकर्ताओं में रोष, अनेक कार्यकर्ता बीजेपी छोड़ने को मजबूर
punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 10:13 AM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के खिलाफ कार्यकर्त्ताओं में रोष व नाराजगी बढ़ती जा रही है, जिस कारण अनेक कार्यकर्त्ता भाजपा छोड़ने को मजबूर हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई सतीश हजवाना ने जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गलत सोच और नीति के कारण सैकड़ों कार्यकर्त्ता भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं और बहुत से कार्यकर्त्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष का रवैया बिल्कुल नकारात्मक रहा है। हजवाना ने कहा कि वह अशोक गुर्जर के इस तानाशाहिर के रवैये के कारण सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।
हज़वाना ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी, लेकिन आज तक कोई भी पद ज्वाइन नहीं किया। पूंडरी में गत दिवस जो सी.एम.नायब सैनी की रैली हुई थी, उसमें अशोक गुर्जर ने कर्मठ और मेहनती कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी। वह सिर्फ अपने चाहतों को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा कि अकेले वह नहीं, बल्कि सैंकड़ों कार्यकर्त्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर से नाराज हैं और इस नाराजगी का खमियाजा पार्टी को 4 जून को आने वाले रिजल्ट से पता चल पाएगा और यदि जल्दी ही जिला अध्यक्ष को नहीं बदला गया तो इसका नतीजा पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी ऐसे जिला अध्यक्ष को हटाए, ताकि जो कार्यकर्त्ता पार्टी में हैं उनका मान-सम्मान बना रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)