सरकार से नाराज आढ़ती एसोशिएशन ने दी मंडी बंद की चेतावनी

3/23/2019 3:28:59 PM

पानीपत (अनिल कुमार): प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि सरसों की खरीद पर आढ़तियों को मिलने वाला कमीशन बंद किया जाएगा। जिसके चलते आढ़ती एशोशिएशन प्रदेश सरकार द्वारा लिए फैसले का विरोध किया और सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर है। नाराज आढ़तियों कहा की जब कमीशन नहीं मिलेगा तो आढ़तियों को होगा नुकशान और अगर सरकार द्वारा लिया गया फैसला बदला नहीं गया तो प्रदेशभर की मंडियों पर ताले लगाने के साथ-साथ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।



इसी कड़ी में प्रदेश भर की मंडियों में आढ़ती एशोशिएशन ने मीटिंग कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। पानीपत में भी आढ़ती एशोशिएशन से स्मार्टन किया और कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनसे वायदा किया था की सरसों खरीद पर मिलने वाले कमीशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। लेकिन अब आये फैसले से आढ़ती नाराज हैं और सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो प्रदेश भर के आढ़ती हड़ताल पर जायेंगे।

Deepak Paul