खाद न मिलने पर फूटा किसानों का गुस्सा, सड़क पर जाम लगाकर जताया विरोध

11/30/2022 5:06:01 PM

बाढड़ा(शिव कुमार): यूरिया खाद की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावों के बीच किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में अधिकतर जगह किसानों को खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस वजह से किसानों में भारी रोष है। बाढड़ा में भी सुबह से लाइन में खड़े होने के बावजूद भी दोपहर तक खाद न मिलने से किसानों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने लोहारू रोड पर जाम लगाकर जमकर विरोध जताया। 

 

 

एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों का गुस्सा हुआ शांत

 

 किसानों का आरोप है कि खाद लेने के लिए सभी काम छोड़कर सुबह से लाइनों में लगना पड़ता है। इसके बावजूद शाम तक भी खाद नहीं मिल पाता है। खाद की कमी को लेकर किसानों में काफी गुस्सा है। इसलिए सभी ने सड़क जाम कर सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है। किसानों द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलने पर डीएसपी देशराज और बाढडा थाना प्रभारी कप्तान ने जाम स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसान नहीं माने। किसान लगातार खाद लेने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद बाढड़ा के एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उनके आश्वासन के बाद किसान जाम खोलने के लिए मान गए। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan