अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद बंद होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

11/8/2019 6:22:06 PM

गोहाना( सुनील जिंदल): गोहाना की अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद बंद होने से नाराज किसानों ने एसडीएम आफिस में पहुंच कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों को जनबूझ कर परेशान कर रही है।

किसानों का कहना है कि सोनिपत जिले के किसानों के लिए पहले सोनीपत की अनाज मंडी में सरकारी खरीद केंद्र बनाया था लेकिन बाद में किसानों के प्रदर्शन करने के बाद गोहाना के किसानों के लिए गोहांना की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद शुरू करवाई थी लेकिन अब किसान जब गोहाना की अनाज मंडी में किसान अपना बाजरा लेकर आ रहे तो यहां आने पर अधिकारी बाजरे की खरीद यहां बंद होने की बात कह रहे है। किसानों का बाजरा नही खरीद रहे जिस के चलते किसानों को दोहरी मार हो रही है।

अनाज मंडी के सचिव ने बताया कि उनके पास मंडी में बाजरे की खरीद बंद करने के आदेश आए है जिस के चलते प्रदेश की सभी मंडियों में कुछ समय के लिए बाजरे की खरीद बंद की गई है जब तक अगले आदेश नही आ जाते तब तक बाजरे की सरकारी खरीद मंडी में बंद रहेगी 

Isha