किसानों ने भूमि संरक्षण कार्यालय के बाहर की नारेबाजी, पाइप की समस्या को लेकर है नाराज

6/15/2021 4:07:38 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): भूमि संरक्षण कार्यालय कुरुक्षेत्र के बाहर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश ने कहा कि किसान शाहबाद के गांव मामू माजरा में पाइप बिछाने की समस्या को लेकर नाराज हैं।  

किसानों का आरोप है कि गांव मामू माजरा में गांव के तालाब से सरकारी योजना के तहत किसानों को पाई बिछाकर सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है जिसके लिए पिछले 3 साल पहले आवेदन किया था। अभी तक उनको पाइप बिछाकर पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया। किसानों ने कहा कि उनके बाद जिन लोगों ने अप्लाई किया था उनके पाइप बिछा दिए गए हैं।  

किसानों का यह भी आरोप है कि अधिकारी उनसे पैसे की डिमांड करते हैं और इसलिए पिछले 3 साल से उनका पाइप बिछाने का काम लटकाया हुआ है।भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने इन किसानों की फाइल भेजी हुई है और कोरोना की वजह से देरी हो गई। जल्द ही इनकी पाइप बिछाने का काम पूरा कर दिया जाएगा उन्होंने कार्यालय पर भ्रष्टाचार जैसे आरोपों को निराधार और निरर्थक बताया है

 

 

Content Writer

Isha