हरियाणा में करंट से किसान की मौत पर विज सख्त, SDO, JE और लाइनमैन को किया निलंबित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:23 PM (IST)

डेस्कः करनाल जिले के हैबतपुर गांव में खेत में काम करते समय टूटे हुए बिजली के तार से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सख्त कदम उठाते हुए SDO मोहित, JE सुनील और 3 लाइनमैन अजीत, सत्यवान और विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री विज के आदेश के अनुसार, मृतक राजेश कुमार की 6 जुलाई को बिजली के करंट से मौत हुई थी।
मृतक के परिजन प्रदीप कुमार ने बताया कि खेत में लटकी टूटे तारों की शिकायत उन्होंने कई बार SDO, JE और लाइनमैन को की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। मंत्री ने इसे गंभीर मामला मानते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में थाना निगदू में FIR भी दर्ज की गई है।
बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक अपने खेत में काम करने गया था, जहां पहले से टूटे हुए बिजली के तार नीचे लटक रहे थे। उसे इस बात का पता नहीं था और वह तार की चपेट में आ गया। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की भारी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। खेतों में बिजली के तार नीचे लटक रहे थे, जिन्हें बार-बार विभाग को शिकायत करने के बावजूद ठीक नहीं कराया गया।
8 साल का बेटा और पत्नी टूटे हुएः प्रदीप कुमार
प्रदीप कुमार ने बताया कि राजेश अकेला था और उसके तीन भाई थे, जिनमें से दो पहले ही गुजर चुके हैं। राजेश की मौत ने परिवार को गहरा सदमा दिया है। उसके पीछे आठ साल का बेटा और पत्नी हैं, जो इस हादसे से टूट चुके हैं।
बिजली कर्मचारियों पर गंभीर आरोप
परिजन बताते हैं कि जब बिजली विभाग के कर्मचारी शिकायत लेने आए, तो उन्होंने शिकायत रजिस्टर उठा लिया और फरार हो गए। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी काम करने के बजाय रिश्वत मांगते हैं और जिम्मेदारी से काम नहीं करते। खेतों में बिजली के खंभे कई महीने से गिरे हुए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)