बराड़ा के अनिल शर्मा बने एमडब्ल्यूबी की जिला यूनिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष: तरुण कपूर

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 12:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): एसोसिएशन की अंबाल जिला यूनिट के अनिल शर्मा (बराड़ा) वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। अंबाला जिला कार्यकारिणी का एक दिन पहले ही गठन किया गया था, जिसमें अब विस्तार किया गया है। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने बताया कि ग्रामीण आंचल से जुड़े पत्रकारों को जिला, प्रांतीय तथा उत्तर भारत संगठन में पूर्ण स्थान दिया जाएगा। सुभाष शर्मा तथा जयवीर राणा को जिला यूनिट का सह सचिव और संदीप सांतरे, पवन मदान, मुनीष भारद्वाज, सचिन मालिक, दविंदर राय, शुभम और पूर्ण चंद को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है। 

तरुण कपूर ने कहा कि अंबाला जिला यूनिट एमडब्ल्यूबी द्वारा जल्द ही हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज का अभिनंदन किया जाएगा। आने वाले दिनों में जिला यूनिट की ओर से जल्द ही प्रांत स्तर का कार्यक्रम भी अंबाला में आयोजित किया जाएगा। 

तरुण कपूर ने बताया कि लंबे समय से आमतौर पर देखा जा रहा था कि सरकारी रूप से पत्रकार समाज की अनदेखी हो रही थी। कोई भी संस्था मजबूत तरह से सरकार के सामने पत्रकारों की वकालत नहीं कर पा रही थी या करना नहीं चाह रही थी। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा लगातार प्रदेश सरकार के सामने पत्रकारों की आवाज उठाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संस्था की डिमांड्स को काफी हद तक उचित माना गया तथा सरकार द्वारा सहयोगात्मक रवैया भी सामने आया, सकारात्मक बातचीत हुई और जिसके फल स्वरुप पेंशन योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पत्रकारों के हितों में बनाई गई। इसमें सरकार के मंत्रियों का संस्था के साथ काफी बड़ा सहयोग रहा है।

खासतौर पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज इसके लिए काफी सहयोगात्मक रहे हैं। आर्थिक रूप से भी कई पूर्व व मौजूदा मंत्रियों का सहयोग रहा है। इसके लिए हम सभी के धन्यवादी है। आगे आने वाले समय में भी पत्रकारों के कल्याण को लेकर हमारी कोर कमेटी कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर रही है। जल्द ही हम कई महत्वपूर्ण डिमांड्स सरकार के सामने रखने जा रहे हैं और संस्था में भी कई बड़े फैसले लेने जा रहे हैं।

कपूर ने कहा कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने  कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static