हरियाणा मंत्री अनिल विज का पंजाब CM भगवंत मान पर तीखा हमला, सुरजेवाला की तुलना बच्चों से की

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:44 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से परामर्श कराने की सलाह दी है। उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों से करते हुए कहा कि जैसे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं, ठीक उसी तरह सुरजेवाला भी लगातार नारेबाजी करते रहते हैं।

अनिल विज ने भगवंत मान के बयान पर किया पलटवार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है प्रधानमंत्री ‘घाना’ गए हुए हैं और वे 140 करोड़ की आबादी वाले देश को छोड़कर 10,000 की आबादी वाले देश में गए हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार मिला। इस बयान पर अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मान साहब को किसी मनोचिकित्सक से मिलवाना चाहिए, जो देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीका के देशों जैसे घाना का दौरा किया है, जो संप्रभु देश हैं। ऐसे देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना आवश्यक है। किसी देश की यात्रा को कमतर आंकना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को वहां सम्मान भी मिला है, जो देश के लिए गर्व की बात है।”

सुरजेवाला की ‘जलपरी’ टिप्पणी पर अनिल विज का जवाब

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गुरुग्राम में हुए जलजमाव को लेकर ट्वीट किया था कि “मिलेनियम सिटी गुड़गांव से जलगांव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है।” इस पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि गुड़गांव के विकास के दौरान नालों और निकासी के काम कांग्रेस सरकार के समय ही शुरू हुए थे। हमारी सरकार पिछले दस साल से जलनिकासी के लिए काम कर रही है। उन्होंने सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों से करते हुए कहा, “जैसे बच्चे सुबह उठते ही दूध के लिए रोने लगते हैं, ठीक वैसे ही सुरजेवाला भी सुबह उठते ही नकारात्मक बयानबाजी करने लगते हैं।”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static