हरियाणा कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अनिल विज का तंज, कहा – घी की एजेंसी बांटने जैसा हो रहा है
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 04:33 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में कांग्रेस द्वारा जिला स्तर पर अध्यक्षों की सूची जारी करने पर राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, "एक प्रजातांत्रिक पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियाँ नीचे से ऊपर की ओर होती हैं, लेकिन कांग्रेस में ये ऊपर से नीचे आ रही हैं। यह पार्टी अब तक बिना संगठन के ही चल रही थी।"
अनिल विज ने कांग्रेस की कार्यशैली की तुलना मज़ाकिया लहजे में की और कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे घी की एजेंसी बांटी जा रही हो—पहले राष्ट्रीय स्तर पर एजेंसी दी जाती है, फिर राज्य स्तर पर, अब जिला स्तर पर, और जल्द ही शायद स्थानीय स्तर पर भी दी जाएगी।"
पाकिस्तान की धमकी पर अनिल विज का करारा जवाब
सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को दी गई धमकी और 'सबक सिखाने' की बात पर भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान की इन गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान के नेता ऐसे बयान केवल अपनी कुर्सी बचाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट, महंगाई और खाद्य संकट से जूझ रहा है। इन हालात से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी की जा रही है। हमने 'ऑपरेशन सिंधूर' के ज़रिए उनके दांत खट्टे कर दिए थे, फिर भी उन्हें होश नहीं आया।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)