कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- देश को पाषाण युग ने ले जाना चाहते हैं खड़गे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया है। विज ने कहा कि "दुनिया आगे जा रही है और खड़गे जी देश को पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं। पाषाण युग में हार जीत के फैंसले पथरों से हुए करते थे। खड़गे पीछे ले जाने की बात कर रहे हैं। 

मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान हम ईवीएम नहीं चाहते, हम बैलेट पेपर पर मतदान चाहते हैं  के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उल्लेखनीय है कि संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि हम ईवीएम नहीं चाहते, हम बैलेट पेपर पर मतदान चाहते हैं। 

हुड्डा भड़काने और गुमराह करने का करते हैं कामः विज

किसानों के दिल्ली जाने की बात का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर से समर्थन किए जाने पर विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुडा सिर्फ भड़काने और गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं करते। एक दिन भी जाकर उन्होंने किसानों का हाल नहीं पूछा। ना तो भूपेंद्र सिंह हुडा गए और  ना ही इन्होंने किसान को समझाने की कोशिश की, जबकि जनता को भारी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। ये बात करके उनको वहां से उठा देते तो रास्ता खुल जाता और जनता परेशान न होती। वहीं, किसान नेता डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने डिटेन करने और सुरजीत सिंह हरदो के भूख हड़ताल पर बैठे सवाल पर अनिल विज ने पंजाब पुलिस का मामला बताया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static