अनिल विज ने ममता बनर्जी लगाए आरोप, हरियाणा में विपक्ष खड़े किए सवाल

6/10/2019 3:09:22 PM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और उन पर हो रहे अत्याचारों पर कार्यकर्ताओं द्वारा काला दिन मानाने के मामले में ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहरा दिया। विज ने कहा की ममता ने यह प्रजातंत्र की हत्या की है और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ता ही पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा में अहम भूमिका निभा रहें हैं, जबकि ला एण्ड आर्डर पर नियंत्रण  करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है।

अनिल विज ने हुड्डा द्वारा दिल्ली में बीते रोज बैठक करने और अपनी अलग पार्टी बनाए जाने की चर्चाओं पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि नंगा नहायेगा क्या और निचोड़ेगा क्या?  विज ने कहा की वो घुटनों तक गिर चुके हैं और लोकसभा में दस की दस सीटें हार चुके हैं उनके पास कुछ नहीं है , अब नंगा नहायेगा क्या और निचोड़ेगा क्या। वहीं प्रदेश में कमजोर विपक्ष के सवाल पर कहा कि विपक्ष कमजोर नहीं बल्कि हरियाणा में विपक्ष नाम की चीज नहीं है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।  विज ने कहा की विपक्ष प्रजातंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है ये सत्ता में रहते हुए भी कोई भूमिका नहीं निभा पाए और सत्ता से बाहर भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए ये सब नकारा धड़े और गुट हैं।

Naveen Dalal