कांग्रेसियों के ट्रैप में फंसा सुरजेवाला धरती जरूर चाटेगा: विज

1/15/2019 4:57:58 PM

अंबाला(अमन): जींद उप चुनाव सभी राजनितिक पार्टियों के लिए प्रतिष्टा का प्रश्न बना हुआ है। सियासी पार्टियों के दिग्गज ये चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत लगा रहे हैं और अपनी पार्टी के ताकतवर नेता को खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला का चुनाव में खड़े होने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं और चाचा भतीजा भी आपस में ही लड़ रहे हैं। विज ने सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेसियों ने उसे ट्रैप किया है क्योंकि सुरजेवाला ज्यादा हवा ले गया था इसीलिए उसे धरती चटाने के लिए ही खड़ा किया गया है और वो धरती जरुर चाटेगा।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा हरियाणा में स्कूलों व अस्पतालों पर राजनीती करने के बाद अब गौशालाओं पर राजनीति करने की बात पर विज ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'केजरीवाल कुछ करता रहे, दिल्ली को तो उसने बर्बाद कर दिया। अब ये दिल्ली से भागना चाहता है क्योंकि दिल्ली इनसे संभाल नहीं रही है, इसीलिए ये अब हरियाणा में आ रहा है।' 

वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बाद कांग्रेस में वहां पर अस्सी लोकसभा चुनाव लडऩे के ऐलान पर विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माइक्रोस्कोप से भी ढूंढने पर भी कांग्रेस नजर नहीं आती और जहां तक सपा-बसपा गठबंधन की बात है, ये तो वो ही हुआ जैसे बिजली की दोनों तारे आपस में जुड़ जाए तो फ्यूज उडऩा लाजमी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों कि बत्ती भी गुल हो जाएगी क्योंकि ये दोनों पार्टियां आपस में एक दूसरे का विरोध करती रही हैं।

Shivam