Sirsa: बैठक में भड़के अनिल विज, पुलिसकर्मी और लाइनमैन को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 07:53 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जिले में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान लापरवाही बरतने पर पुलिस और बिजली विभाग के एक-एक कर्मचारी को निलंबित करने के आदेश दिए। विज यहां बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे

इस बैठक में DC शांतनु शर्मा, एसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कुल 17 शिकायतें रखी गईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि 11 को अतिरिक्त जानकारी के आधार पर अगली बैठक तक लंबित रखा गया।

गलत काम करने वाले को नहीं छोड़ते

मंत्री अनिल विज ने बिजलीकर्मी को बिना मीटर कनेक्शन करने पर सस्पेंड किया, वहीं कार्रवाई में कोताही बरतने पर पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड किया गया है। विज ने कहा कि वे गलत काम करने वाले को न छोड़ते और न छोड़ेंगे।

कोताही बर्दाश्त नहीं

मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि वे किसी अधिकारी से नाराज नहीं, लेकिन शिकायतों पर कार्रवाई करते समय कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत पाए जाने पर किसी भी कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई होगी।

राहुल गांधी ड्रामा कर रहे

कांग्रेस द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारों के साथ किए जा रहे प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी मात्र ड्रामा कर रहे हैं और जिन वोटर सूचियों की बातें की जा रही हैं, उनके बनाए जाने को लेकर कोई तथ्य सामने नहीं रखा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि फर्जी वोट पड़े, तो कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे। विज ने दावा किया कि जनता अब भ्रम में नहीं आएगी और विकास के आधार पर निर्णय लेगी।

खिलाड़ियों की मौत की होगी जांच

खिलाड़ियों की मौत पर विज ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मान अपने राज्य के हालात संभालने में नाकाम हैं। विज ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी किसी पद की चाहत नहीं रखी और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी ही निभाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static