अंबाला : डोमेस्टिक हवाई अड्डे को लेकर अनिल विज ने अधिकारों दिए कई दिशा निर्देश

6/4/2019 5:06:53 PM

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में बनने वाले डोमेस्टिक हवाई अड्डे को अमली जामा पहनाने के लिए हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी सहित अंबाला के पूरे सरकारी अमले के साथ बैठक की। बैठक में कई ऐसी जगहों को चिन्हित किया, जहां हवाई अड्डे को बनाया जा सकता है। बहरहाल उन सभी जहां के नक़्शे बना कर हायर ऑथोरिटी को एप्रूवल के लिए भेजे गए हैं ताकि जल्द उस पर काम शुरू हो सके। इस दौरान अनिल विज ने अधिकारियों को सभी जरूरी काम जल्द निपटाने के आदेश दिए ताकि अंबाला के लोगों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात जल्द दी जा सके।



वहीं विज ने बताया की एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अंबला में बनने वाले इस हवाई अड्डे के लिए टेंडर भी कर दिए हैं।  जिनमे अंबाला से लखनऊ और अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ाने शुरू की जाएंगी। बैठक में मौजूद  एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक और उपायुक्त अंबाला दोनों ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की विभाग द्वारा हवाई अड्डे के लिए जिन चार साइटों के नक़्शे उन्हें मिले थे। उन्ही पर चर्चा के लिए वह इकठा हुए थे।

Naveen Dalal