हरियाणा: पुलिस अफसरों की लेट-लतीफ कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए एक्शन में ''गब्बर''

1/8/2022 1:15:38 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस अफसरों व कर्मियों की लेट-लतीफ कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए अब गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में आ गए हैं। विज ने पिछले दिनों गृह विभाग की समीक्षा बैठक में जहां गृह सचिव और डी.जी.पी. जैसे अफसरों से पैंङ्क्षडग कार्यों पर जवाब मांगा था तो वहीं फील्ड में भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गृह मंत्री ने 15 सूत्रीय एजैंडे के समय से पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को अब सख्त अल्टीमेटम दिया है। 

खासतौर से वह मुलाजिमों के प्रोमोशन में आ रही दिक्कतों व कोरोना वॉरियर्स को एच.एम. डिस्क सरीखे सम्मान न दे पाने से आहत हैं। लिहाजा विज ने इस बार विभाग की समीक्षा बैठक में उन्हीं 15 सूत्रीय एजैंडों पर चर्चा की और उसे समयावधि में सिरे चढ़ाने का प्रारूप भी तैयार किया है।

Content Writer

Isha