ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए स्वास्थ्य मंत्री, कोरोना के बाद निमोनिया से ग्रसित हैं अनिल विज

12/18/2020 6:13:02 PM

गुरुग्राम (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है। अब उन्हें सिर्फ जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जा रहा है। इससे पूर्व उनकी प्लाज्मा थेरेपी भी की गई थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में उनकी हालत पहले से बेहतर हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री की देखभाल मेदांता की डॉक्टर सुशीला कटारिया व सीएमओ वीरेन्द्र यादव समेत पांच डॉक्टर कर रहे हैं।

बताया गया कि स्वास्थ्य में सुधार होने तक उन्हें अभी आईसीयू में ही रखा जाएगा। जांच रिपोर्ट में निमोनिया के कारण उनके फेफड़े में संक्रमण है, जिससे सांस लेने संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि उनकी कई तरह की रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई है। 

बताया गया है कि उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था जो धीरे-धीरे सुधार की ओर देखा जा रहा है। शुक्रवार को उन्हें अच्छी नींद व अच्छी भूख भी लगी। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा उनके पल-पल के रिपोर्ट की अपडेट ली जा रही है। बता दें कि 20 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोराना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद से उनका स्वास्थ्य बिगडऩे लगा था, जिसके बाद पहले पीजीआई रोहतक फिर वहां से उन्हें सेक्टर-38 स्थित मेदांता मैडिसिटी लाया गया।

Shivam