अनिल विज ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने निवास स्थान पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों में अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

टुंडला निवासी एक युवक ने मंत्री श्री विज को शिकायत दी कि एक एजेंट ने उसे क्रोएशिया भेजने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये और उसके दस्तावेज़ ले लिए, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही राशि लौटाई। ऊर्जा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैंट थाना पुलिस को एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार, प्रेम नगर निवासी व्यक्ति ने कुछ लोगों द्वारा उसकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की शिकायत दी, जिस पर श्री विज ने कैंट थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बब्याल निवासी महिला ने बुढ़ापा पेंशन न लगने की शिकायत दी, जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

ऐसे ही, हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने बताया कि अपने पति की मृत्यु के बाद वह पति की दुकान में कॉस्मेटिक का सामान बेचकर जीवन यापन कर रही है, परंतु ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। इस पर श्री विज ने कैंट पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, दयालबाग निवासी महिला ने घर से ढाई लाख रुपये चोरी होने, ट्रिब्यून कॉलोनी की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे द्वारा उत्पीड़न, बीडी फ्लोर मिल निवासी महिला ने घर का मीटर न लगने, छात्राओं ने बस पास बनवाने, धोबीघाट क्षेत्र में शेड लगाने और रामबाग रोड ग्वाल मंडी के लोगों ने मृत पशु उठाने से संबंधित शिकायतें दीं। इन सभी मामलों में मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों ने ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वे उसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाएँगे। ऊर्जा मंत्री श्री विज ने नवनियुक्त शक्ति प्रमुखों को संगठन के प्रति समर्पण भावना से कार्य करने का आह्वान किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल प्रधान विकास बहगल, महासचिव भरत कोछड़, किरणपाल चौहान, दीपक दीप, अनुज यादव, उद्यम सिंह, सचिन धीमान, रविंद्र सिंह, अमरनाथ, डिम्पल राणा, प्रेमनाथ, उमेद सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static