अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया चीनी प्रवक्त्ता, बोले- बार-बार देश को करते हैं अपमानित

2/12/2021 2:48:37 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अक्सर राहुल गांधी को लेकर टिप्पणीयां करते रहते है लेकिन इस बार अनिल विज ने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कह दी है। विज ने राहुल गांधी को चीन का प्रवक्ता कह कर संबोधित किया है। दरअसल  राहुल गाँधी ने चीन और भारत की सेना के पीछे हटने को सरकार की विफलता बताया। इस पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गाँधी बार बार देश को अपमानित करते हैं। हमारी सेना और सैन्य शक्ति को डिमोरलाईज करते हैं। जो कुछ यह बोलते हैं उससे लगता है यह भारतीय नागरिक न हो करके चीन के प्रवक्त्ता हो।

 

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 12, 2021


बता दें कि  पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा से चीनी सेना के पीछे हटाने को लेकर हुए समझौते को लेकर राहुल गांधी ने आपत्ति जताई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी   ने भारत और चीन  के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग लेक को लेकर हुए करार पर केंद्र पर निशाना साधते हुए डील करने का आरोप लगाया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Isha