अनिल विज का कांग्रेस पर तंज,  जरूर देखें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म

12/30/2018 10:08:24 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस और उनके आकाओं के गुनाहों की प्रतिकृति ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को वह अवश्य देखेंगे। देश की जनता भी इस फिल्म में गांधी परिवार की दादागिरी को साकार पर्दे पर देख सकेगी। विज ने आज अपने ट्वीट में कहा कि ‘मैं तो जरूर देखूंगा एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर और कांग्रेस वालों को भी जरूर देखनी चाहिए यह पिक्चर, ताकि उनको पता लग सके कि उनके नेता लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ किस प्रकार से बलात्कार करते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘द एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म लोगों को इसलिए भी देखनी चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि गांधी परिवार किस प्रकार देश की संवैधानिक संस्थाओं तथा पदों का बलात प्रभाव दिखाता रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह फिल्म कांग्रेस के चरित्र को सामने लाती है। इसमें दर्शाया है कि किस प्रकार से उसने देश के सर्वोच्च पद की गरिमा को आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन युवराज तथा वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने पी.एम.ओ. के दस्तावेजों को एक मालिक की भांति फाड़कर स्वयं का प्रभुत्व दिखाने का काम किया। इससे न केवल देश की गरिमा बल्कि प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को भी तार-तार किया गया था।

Deepak Paul